कंडोली और राजीव नगर को मिलेगा भरपूर पानी,जलनिगम के अधिकारियो की बैठक लेकर मंत्री ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सोमवार को कैम्प कार्यालय में बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियो को निर्देशित किया कि कंडोली और राजीव नगर के लिए पेयजल योजना का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए। मंत्री ने कहा कि नलकूप निर्माण का कार्य 09 फरवरी को प्रारंभ किया जाएगा, जिस हेतु उन्होंने अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि योजना के निर्माण के बाद कंडोली और राजीव नगर में पेयजल की कमी नहीं होगी।
इस अवसर पर महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, जलनिगम के अधीक्षण अभियंता सुजीत विकास, प्रवीण कुमार राय, अधीशासी अभियंता सचिन कुमार, दीपक नौटियाल, पार्षद चुन्नीलाल उपस्थित रहे।

Related posts