उत्तराखंड सुरंग हादसा: सिलक्यारा सुरंग में ड्रिलिंग फिर से शुरू, 32 मीटर अंदर तक डाले स्टील पाइप

उत्तरकाशी:  जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा धंस जाने से 10 दिन से अधिक समय से अंदर फंसे 41 श्रमिकों के लिए बाहर निकलने का रास्ता तैयार करने के वास्ते अमेरिकी ऑगर मशीन की मदद से ड्रिलिंग देर रात फिर से शुरू की गई।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अब तक मलबे में 32 मीटर अंदर तक स्टील के पाइप डाले जा चुके हैं। शुक्रवार को ऑगर मशीन से ड्रिलिंग की जा रही थी लेकिन मशीन के एक कठोर वस्तु से टकरा जाने के बाद ड्रिलिंग रोक दी गई थी।

ऑगर मशीन से ड्रिलिंग फिर से शुरू होने से बचाव प्रयासों में तेजी आने की संभावना है। उत्तरकाशी जिले में चारधाम यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था जिससे मलबे के दूसरी ओर श्रमिक फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। 

Related posts