उत्तराखंड में 22 जनवरी को होगी इस भर्ती की परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी…

UKPSC Update: युवाओं के लिए काम की खबर है। अगर आपने भी फॉरेस्ट गार्ड के लिए आवेदन किया है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (uttarakhand public service commission) की ओर से भर्ती को  लेकर बड़ा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि आयोग फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा (UKPSC Forest Guard Admit Card) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा 22 जनवरी को प्रदेश के 13 जिलों में परीक्षा कराई जाएगी। जिसके लिए आयोग 12 जनवरी को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एडमिट कार्ड किसी को भी डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जरूरी जानकारी देकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विजिट करना होगा। एडमिट कार्ड जारी होने पर बाद वहां उपलब्ध कराए गए लिंक के जरिए आप अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।  इसके बाद आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

Related posts