शासन एवं पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी देहरादून के मार्गदर्शन में आईएसबीटी क्षेत्र में चिन्हित अतिक्रमण करनें वाले दुकानदार जिनके द्वारा फुटपाथ को घेरकर अपना कब्जा किया गया है के विरुद्ध *दिनांक 01/03/2023* को पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून, नगर निगम तथा प्रशासन की और से एस0डी0एम0, MDDA तथा NH लो0नि0वी की टीम, थाना पुलिस / यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से आईएसबीटी क्षेत्रान्तर्गत 20 दुकानदारों पर अवैध अतिक्रमण किये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही की गयी तथा उनका सामान जब्त कर नगर निगम टीम द्वारा अपने कब्जे में लिया गया । उक्त कार्यवाही से जहां एक ओर राहगिरों को सुविधा होगी वहीं दुसरी ओर दुकान स्वामियों को इस कार्यवाही से अतिक्रमण न करनें का संदेश प्रसारित होगा तथा शहर के मुख्य स्थल जहां पर विभिन्न प्रान्तों से वाहनों / व्यक्तियों का आगमन लगातार बना रहता है को सुन्दर बनाये जाने में अच्छी कार्यवाही होगी । पुलिस अधीक्षक यातायात, अक्षय कोंडे, IPS के अनुसार उक्त कार्यवाही जिलाधिकारी देहरादून के मार्गदर्शन में शहर क्षेत्रान्तर्गत इस प्रकार के अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु उपरोक्त टीम द्वारा संयुक्त रुप से लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।
“आईएसबीटी में सड़कों / फुटपाथ पर अतिक्रमण करनें वाली दुकानों को चिन्हित पर यातायात पुलिस, प्रशासन, नगर निगम तथा थाना पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अभियान चलाकर 20 दुकानों को विरुद्ध की गयी कार्यवाही”।
