आईएसबीटी क्षेत्र अंतर्गत बेतरतीब तथा मार्ग पर अनावश्यक खड़ा करने वाले बसों के विरुद्ध यातायात पुलिस की ठोस कार्रवाई।

आईएसबीटी राजधानी का एक प्रमुख स्थल है जहां पर विभिन्न प्रांतों से आने वाले सैलानियों के वाहनों के गुजरने का एक प्रमुख मार्ग है । उक्त मार्ग पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के क्रम में *श्री अक्षय कोंडे,पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून* के निर्देशानुसार यातायात पुलिस टीम द्वारा आईएसबीटी के पास मार्ग में अनावश्यक खड़े होने वाली लगभग *15 बसों तथा 45 अन्य चौपहिया वाहनों के* विरुद्ध कार्यवाही की गई । आईएसबीटी में इस प्रकार वाहनों के खड़े होने की शिकायतें बहुत दिनों से प्राप्त हो रही थी जिस पर यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई । आईएसबीटी क्षेत्र अंतर्गत यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी । *अतः सभी वाहन चालकों से अनुरोध / अपील है कि अपने वाहनों को निर्धारित स्थल पर खड़ा करें ।

Related posts