अंतराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस (26 जून) के उपलक्ष में 12 से 26 जून तक ‘‘ नशे से आजादी ‘‘ हेतु जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत एसटीएफ की हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत,इस पखवाड़े में युवावर्ग को ड्रग्स के विरूद्ध किया जायेगा जागरूक।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष 26 जून को अंतराष्ट्रीय मादक द्रव निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी के अन्तर्गत दिनांक- 12 से 26 जून, 2023 तक “ड्रग्स जागरूकता पखवाड़ा”* के अन्तर्गत आज दिनांक 12-6-23 को एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स,स्पेशल टास्क फोर्स,(उत्तराखण्ड पुलिस) व जनपद देहरादून एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भारत सरकार,द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर गाँधी पार्क में नशे के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए खासकर युवावर्ग का जीवन बचाने व ड्रग्स से लोगो को इसके प्रति जागरूक किया गया । मौके पर बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान के बारें में जानकारी देते हुए प्रभारी, एस0टी0एफ0, उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें । किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें ।

नशा एक धीमा जहर है जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें । नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड से सम्पर्क करें।

संपर्क 0135-2656202
9412029536

Related posts