अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

हरिद्वार: हरिद्वार जिला कारागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर  दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन खेलकूद की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके साथ ही महिला दिवस के मौके पर जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी हुए। इन कार्यक्रमों में महिला कैदियों ने हिस्सा लिया।

हरिद्वार जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला कारागार में भी महिलाओं के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण से जुड़े नाटक व झांकियों का आयोजन किया गया।

जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया हमारे द्वारा जिला कारागार में सभी त्योहारों को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।  जिसके साथ नारी के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिससे जिला कारागार में एक नई ऊर्जा का एहसास हो रहा है।  

Related posts