व्हटस्एप चालू कराने के चक्कर में चार लाख रूपए गवाएं

व्हटस्एप चालू कराने के चक्कर में चार लाख रूपए गवाएं

देहरादून: व्हटसएप चालू कराने के चक्कर में चार लाख रूपये गंवाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टाकले रोड एफआरआई निवासी वेदपाल सिंह ने कैण्ट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके मोबाइल पर व्हटसएप बन्द हो जाने के कारण व्हटसएप चालू करवाने के लिए टोल फ्री नम्बर सर्च कर रहा था, तभी टोल फ्री  नम्बर के साथ एक नम्बर भी आया। उसने उस नम्बर पर कॉल किया और अपना व्हटसएप बन्द चालू करने को कहा।

इस दौरान  उन्होने इससे सम्बन्धित समस्या से सम्बन्धित जानकारी हासिल करने के साथ आधार कार्ड नम्बर व अन्य जानकारी ले ली। दो अन्य नम्बरों से भी  उन्होने बात की। शाम 5 बजे तक उन्हे पता चला कि उसके खाते से चार लाख से अधिक राशि निकाल ली गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts