नगर निगम द्वारा स्वच्छता सप्ताह जो की 12 जून को शुरू हो गया है वा 18 जून को महा सफाई अभियान के साथ समाप्त होगा के अंतर्गत पूरे देहरादून में रैली, सफाई अभियान, नुक्कड़ नाटक वा रेडियो के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है. “नगर निगम, देहरादून द्वारा आज दिनांक 14.06.2023 को स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत निम्न कार्यक्रम किए गए।

1- वार्ड न0 56 , धर्मपुर मे डिस्पेंसरी रोड पर स्वच्छता शपथ एवम स्वच्छता कार्यक्रम किया गया.

2- वार्ड न0 18 मे इन्दिरा कालौनी में लासियाल चौक पर स्वच्छता कार्यक्रम किया गया.

3- वार्ड न0 94 मे पुलिया न0 6, नत्थनपुर मे स्वच्छता शपथ एवम स्वच्छता कार्यक्रम किया गया.

 

4- वार्ड न0 16 मे गाॅधीपार्क मे स्वच्छता शपथ एवम स्वच्छता कार्यक्रम किया गया.

 

5- वार्ड न0 56 , धर्मपुर मे सब्जीमंडी मे स्वच्छता शपथ एवम स्वच्छता कार्यक्रम किया गया.

 

6- वार्ड न0 45 मे स्वच्छता कार्यक्रम किया गया.

 

7- वार्ड न0 57 रिस्पना पुल के नीचे मे स्वच्छता अभियान किया गया.

8- वार्ड न0 40 सीमाद्वार वेंडिग जाॅन स्वच्छता अभियान किया गया.

 

9- वार्ड न0 71 लाल पूल वेंडिग जाॅन जागरूकता एवं स्वच्छता कार्यक्रम किया गया.

 

10- वार्ड न0 71 इंद्रेश हाॅस्पिटल वेंडिग जाॅन जागरूकता एवं स्वच्छता कार्यक्रम किया गया.

 

11- वार्ड न0 6 , दून विहार जाखन मे वेंडिग जाॅन जागरूकता एवं स्वच्छता कार्यक्रम किया गया.

 

12- वार्ड न0 48 राजीव नगर पुल के नीचे रिस्पना पुल के नीचे मे स्वच्छता अभियान किया गया.

 

13- वार्ड न0 11, विजय कालौनी मे स्वच्छता अभियान किया गया.

 

14- वार्ड न0 4 माहाराणा प्रताप चैक, रायपुर में स्वच्छता अभियान किया गया.

 

15- वार्ड न0 78 आई0एस0बी0टी0 देहरादून में नुक्कड़ नाटक किया गया.

16- वार्ड न0 42, कांवली रोड़, सफाई अभियान किया गया.

Related posts