ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ ने की ड्रग्स के खिलाफ एक और बड़ी कार्यवाही, एस.टी.एफ.की ए.एन.टी.एफ. टीम ने देर रात थाना सिविल लाइन कोतवाली रुड़की क्षेत्र से किए, करीब 10 लाख रूपये की नशीली दवाईयों के साथ दो नशा तस्कर गिरप्तार,पकड़े गये नशा तस्करों से 74440 नशीली दवाएं बरामद,

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु माननीय मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त साहिब ए आलम पुत्र नवाबजान निवासी रहमतनगर मुरादाबाद उमर 23 वर्ष व अभियुक्त जुबेर पुत्र सिराज अहमद निवासी उपरोक्त के कब्जे से 74440 प्नशीली दवाइयां बरामद की गई एसटीएफ द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली सिविल लाइन रुड़की में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
गिरफ़्तार किए गए अभियुक्तों का विवरण

1–साहिब ए आलम पुत्र नवाबजान निवासी रहमतनगर मुरादाबाद उमर 23 वर्ष ।
(अभियुक्त वर्तमान में अमरोहा के एक कॉलेज से डी–फार्मा की पढ़ाई कर रहा है)
2–जुबेर पुत्र सिराज अहमद निवासी उपरोक्त।

बरामदगी का विवरण–

74440 अवैध नशीली गोलियां (एल्प्राजोलम की टेबलेट्स और ट्रामाडोल के कैप्सूल)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

एसटीएफ से संपर्क हेतु : 0135 -2656202
9412029536

एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम :-
01 उपनिरीक्षक विकास रावत
02 ASI चिरंजीत सिंह
02 हेड का0 जय सिंह
04 हेड का0 सुधीर केसला
05 वीरेंद्र राणा
कोतवाली सिविल लाइन रुड़की पुलिस टीम
1 का अनिल वर्मा
3 hg अंकित कुमार

Related posts