अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने प्रशिक्षणाधीन आईपीएस अधिकारी निहारिका तोमर और जितेन्द्र कुमार मेहरा से अपने कार्यालय में भेंट की

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने प्रशिक्षणाधीन आईपीएस अधिकारी निहारिका तोमर और जितेन्द्र कुमार मेहरा से अपने कार्यालय में भेंट की और उनकी एक माह के फील्ड प्रशिक्षण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित केन्द्रित पुलिसिंग और फील्ड पुलिसिंग के बारे में जरूरी निर्देश देने के साथ ही पीड़ित को न्याय दिलाने, सही जांच करने, जनता की शिकायतों का सही निस्तारण कर पुलिस की छवि में सुधार कर अच्छी पुलिस व्यवस्था बनाने पर जोर दिया। प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए प्रशिक्षण में किन बातों पर फोकस करना है उसके सम्बन्ध में भी निर्देश दिए।

Related posts