अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर, हुई सख्त कार्रवाई।

आज दिनांक 30.06. 2023 को नगर निगम देहरादून व प्रशासन की टीम पुलिस बल व बुलडोजर के साथ 12:00 बजे दौड़ वाला मथुरावाला पहुंची तथा वहां पर सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर कठोर कार्रवाई की गयी। कार्यवाही के दौरान टीम को अतिक्रमण किए हुए लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा एवं कार्रवाई के दौरान 7 पक्के टीन सेट मकान पूरी तरह ध्वस्त किए गए ।आज की कार्यवाही में कुल .05 हेक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया टीम में तहसीलदार देहरादून, कर अधीक्षक भूमि नगर निगम देहरादून, कर निरीक्षक देहरादून समेत कई कर्मचारी व पुलिस बल तैनात था।

Related posts