भारत से फरार गैंगस्टर सुक्खा दुनेके की कनाडा में हत्या, एनआईए की वॉटेंड लिस्ट में था शामिल
NewsIndiaAlert Team
21/09/2023
अंतर राष्ट्रीय
कनाडा: भारत से फरार एक और गैंगस्टर की कनाडा में हत्या कर दी गई है। मोगा जिले के दविंदर बंबीहा गिरोह के सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की हत्या कर दी गई है। बता दें आरोपी सुक्खा खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का राइट हैंड था और एनआईए की वॉटेंड लिस्ट में शामिल था।