चोर चढ़ा पुलिस ने हत्थे,चोरी की बाइक बरामद

चोर चढ़ा पुलिस ने हत्थे,चोरी की बाइक बरामद

हरिद्वार। जिले के लक्सर क्षेत्र में एक और बाइक चोर लक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जिसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गई है। आरोपी पहले भी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
 लक्सर पुलिस ने कुछ ही घंटों में बाइक चोरी के मामले का खुलासा कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने चोर को चोरी की गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी चोर के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट के सामने पेश किया। पुलिस की मानें तो आरोपी चोर का नाम आदेश पुत्र ओम प्रकाश है। जो पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम घिस्सुपुरा का रहने वाला है।
मामले में वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि नेहन्दपुर सुठारी गांव के सावेज अली पुत्र अब्दुल अजीज ने केशवनगर लक्सर से अपनी मोटर साइकिल चोरी होने की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए और सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
वहीं, अपर उपनिरीक्षक रंजीत नौटियाल की टीम ने आरोपी चोर लक्सर क्षेत्र के श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि पहले भी वो चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

Related posts