हल्द्वानी में अपात्र के वोट डालने का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

देहरादून: हल्द्वानी के एक पोलिंग बूथ पर वोट के दौरान अपात्र के ईवीएम के साथ वोट डालने का वीडियो वायरल हो रहा है। मामले के सामने आते ही पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार को कोतवाली में दी तहरीर में सहायक निर्वाचन अधिकारी कमल जोशी ने बताया कि 24 फरवरी से इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में व्यक्ति किसी पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डालते हुए दिख रहा है। जबकि बूथ की वोटर लिस्ट में उस व्यक्ति का नाम नहीं है। वोट के दौरान उसने ईवीएम के साथ वोट डालने का वीडियो भी बनाया और फिर उसे वायरल भी कर दिया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts