दो आल्टो कार में हुई टक्कर,कार सवार तीन महिला समेत पांच लोग घायल

देहरादून: सरनाड के पास हिमाचल की नंबर वाली दो आल्टो कार की टक्कर हो गई I टक्कर के दौरान कार सवार तीन महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सीमांत तहसील से जुड़े जेपीआरआर हाईवे पर नया बाजार त्यूणी से करीब दो किमी आगे सरनाड के पास हिमाचल नंबर की दो आल्टो कार में टक्कर हो गई। दोनों कारों में आमने-सामने की टक्कर होने से कार सवार तीन महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। हादसे के दौरान मदद के लिए पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत उपचार के लिए राजकीय अस्पताल त्यूणी पहुंचाया। अस्पताल प्रशासन ने सामान्य रूप से घायल चार व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी और गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर सेंटर रोहडू-हिमाचल रेफर कर दिया।

Related posts