तीन दिवसीय अखिल भारतीय न्यूरो थेरेपिस्ट वार्षिक अधिवेशन का आयोजन

हरिद्वार। लाजपत राय मेहरा न्यूरोथैरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेन्टर के तत्वाधान में तीन दिवसीय अखिल भारतीय न्यूरो थेरेपिस्ट वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश भर के करीब 150 न्यूरोथैरेपिस्ट भाग लेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ 24 जनवरी को और समापन 26 को होगा।
जम्मू यात्री भवन, ऋषिकेश रोड भूपतवाला में लाजपत राय मेहरा न्यूरोथैरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेन्टर की ओर से तीन दिवसीय अखिल भारतीय न्यूरो थैरेपिस्ट वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सुमित महाजन ने बताया कि इस सम्मेलन में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, यूपी, एमपी, महाराष्ट्र, साउथ, वेस्ट बंगाल सहित अन्य प्रदेशों के 150 न्यूरोथैरेपिस्ट भाग लेने के लिए आ रहे है। सुमित महाजन ने कहा कि कार्यक्रम में एलएमएनटी आरटीआई के संरक्षक अजय गांधी, रामगोपाल, परिहार, अजय कुशवाह, विरेन्द्र प्रसाद, अंजना बानुशाली सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे

Related posts