शीघ्र होगा यूका अवार्डस का आयोजन “यंग उत्तराखंड”

देहरादून: यंग उत्तराखंड संस्था द्वारा राज्य के कलाकारों को उनकी कला के क्षेत्र में दिए गये योगदान और उत्तराखंडी संस्कृति को बढ़ाने और प्रचार प्रसार करने के लिए विगत कई वर्षों से गीतकारों, कलाकारों और गायकों को पुरूष्कृत करती आ रही है। विगत दो वर्ष कौरोनाकाल के कारण अवार्ड समारोह आयोजित नहीं हो पाया थाI परन्तु संस्था द्वारा इस वर्ष यह अवार्ड समारोह जल्दी ही आयोजित किया जायेगा

गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर संस्था के महासचिव पूर्णेन्द्र चौहान ने कहा कि पुरूष्कृत होने वाले प्रदेश के कलाकारों का चयन समिति में वरिष्ट जनों की ज्यूरी करती है। उन्होंने बताया कि 2010 से इस अवार्ड की शुरूवात की गयी और इस वर्ष यह दसवाँ समारोह है।

संस्था के अध्यक्ष विवेक पटवाल ने कहा उत्तराखंड राज्य में भी अन्य राज्यों की तरह स्थानीय बोली भाषाओं की अलग से फिल्म सिटी बननी चाहिए। वालीवुड से कलाकार हिमाचल की तर्ज उत्तराखंड में आऐं।

इस अवसर पर यंग उत्तराखंड संस्था के डा.सतीश कालेश्वर,आर जे काब्य, नितिन भटनागर मौजूद रहे।

Related posts