सावन के पहले सोमवार महादेव की पूजा को मंदिरों में उमड़ी भीड़

देहरादून: आज सावन के पहले सोमवार के शुभ अवसर पर जगह-जगह मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है I श्रद्धालु सावन के प्रत्येक सोमवार व्रत रखकर भगवान शिव से अपनी मनोकामना पूरी करने की प्राथना करते है I

सावन के पहले सोमवार को शहर के अनेक मंदिरों में श्रद्धालु जलाभिषेक को उमड़े। श्रावण मास की पूर्णिमा व संक्रांति का पहला सोमवार एक साथ पड़ने से दोनों दिनों के अनुसार सावन को मानने वाले श्रद्धालु भारी संख्या में मंदिर पहुंचे। इस वजह से मंदिरों में अधिक भीड़ दिखी।

टपकेश्वर मंदिर में तो मध्यरात्रि से ही जलाभिषेक शुरू हो गया था। कई अन्य मंदिरों में तड़के पौ फटते ही मंदिरों में श्रद्धालु कतारबद्ध दिखे। बेलपत्र, पूजन सामग्री के साथ मंदिरों के बाद विक्रेता श्रद्धालुओं से घिरे हुए दिखे। मंदिरों में कई स्थानों पर गंगा जल व तांबे के बर्तनों की भी व्यवव्स्था रही। जिससे श्रद्धालुओं को विशेष परेशानी का सामना न करना पड़ा।

Related posts