अपने पुस्तैनी जंगल को अतिक्रमण से बचने के लिए कठूड़ गांव की महिलाओं ने शुरू किया अभियान

गोपेश्वर: चमोली जनपद के दसौली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कठूड़ के सरपंच व महिला मंगल दल ने संयुक्त रूप से गाँव के अगल बगल व जंगलों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर अभियान शुरू कर दिया हैI इससे पूर्व गाँव की पंचायत में सरपंच कठूड़ धर्मेन्द्र शैलानी की अध्यक्षता में यह फैसला लेते हुए कानून के तहत प्रस्ताव पारित किया गयाI

प्रस्ताव में कहा गया है कि गाँव के जंगलों पर जिन व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है, वह उसे अविलम्ब छोड़ दें, नहीं तो उनके विरुद्ध ग्राम पंचायत द्वारा उचित कार्यवाही की जायेगीI

अभियान के चलते समस्त ग्राम पंचायत की महिलायें इकट्ठा होकर अतिक्रमण हटाने निकली, इस दौरान उन्होंने शान्ती पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम चलायाI

सरपंच कठूड़ ने कहा कि यह अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम तब तक चलेगा जब तक संम्पूर्ण अतिक्रमण गाँव से हटाया नहीं जायेगा, महिला मंगल दल ने कहा कि अतिक्रमण वाले क्षेत्र में चारापत्ती व फलदार वृक्ष लगाये जायेगेI

कठूड़ गाँव की महिला मंगल दल व सरपंच के इस सराहनीय कार्य के लिए सभी क्षेत्र के लोगों ने उनकी सराहना की हैI

Related posts