मथुरा की अनाज मंडी में लगी भीषण आग, हजारों कुंतल अनाज जलकर राख

देहरादून: बुधवार की सुबह को मथुरा की अनाज मंडी में भीषण आग लग गई। आग मंडी के नीलामी चबूतरा में लगी, जिसमें किसानों से खरीदा गया हजारों कुंतल अनाज रखा हुआ था। कुछ ही पलों में आग ने भयंकर रूप ले लिया। विकराल लपटों को देखकर मंडी परिसर में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक हजारों कुंतल अनाज जलकर राख हो गया। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है। 

Related posts