सुरक्षाबालों ने पाकिस्तान के नापाक इरादों पर फेरा पानी, 38 करोड़ के ड्रग्स पकड़े

देहरादून: पंजाब पर तेनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान की नापाक इरादों पर पानी फेर दिया हैं। 24 घंटे के भीतर ही बीएसएफ जवानों ने फाजिल्का में पाकिस्तानी तस्करों से 38 करोड़ रुपये की 6.370 किलोग्राम हेरोइन, 190 ग्राम अच्छी गुणवत्ता वाली अफीम और बड़ी तादाद में कारतूस पकड़े हैं।

बीएसएफ बटालियन-66 के जवानों ने गांव मुहर जमशेर में रात को तस्करों पर फायिंग की। मगर वह अंधेरे का फायदा उठा कर भगाने में कामयाब हो गए।

Related posts