मौसम विभाग ने देहरादून समेत पांच जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

देहरादून: मौसम विभाग दुवारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देहरादून समेत उत्त्ताराखंड के पांच जिलों में भरी बारिश हो सकती हैं| साथ ही बारिश से प्रभावित जिलों में भूस्खलन, चट्टान गिरने और कहीं-कहीं सड़कें बाधित होने की आशंका के चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं|

इसके अलावा मौसम विभाग ने अन्य पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तीव्र बौछारें के हों एकी आशंका जताई हैं। वहीं, 11 से 13 अगस्त तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि इन तीन दिनों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इसके बाद बारिश में बढ़ोतरी की संभावना है।

मौसम विभाग ने नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना जताई हैं| जिसके चलते उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा के दौरान सावधानी बरतने और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है।

Related posts