प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने की पीएसी उपसेनानायक से मुलाक़ात

हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने पीएसी उपसेनानायक अरुण भारती से मुलाक़ात की व कुम्भ मे पीएसी व व्यापारियों के ताल मेल पर चर्चा की व बैरिकेटीग पर व्यापारियो को आने जाने मे परेशानी ना हो ऐसी माँग की।

सेनानायक से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि कुम्भ के समय मे सब से ज्यादा व्यापारी को सामान लाने व ले जाने मे समस्या आती है, ऐसे मे पुलिस व पीएसी से ही व्यापारी का आमना सामना होता है और कई बार बात काफ़ी बढ़ जाती है। क्योंकि कुम्भ हरिद्वार के लिए एक बहुत गौरव का आयोजन होता है, ऐसे मे कोई भी ऐसा सन्देश ना जाए जिससे हरिद्वार की गरिमा को ठेस पहुँचे। व्यापारी पुलिस व पीएसी का पूरा सहयोग करेंगे। वह भी व्यापारी के साथ तालमेल करते हुए चले, जिससे हम दुनिया से आए हुए तीर्थयात्री को एक अच्छा संदेश देने मे सफल रहे।

उपसेनानायक अरुण भारती ने पूरा भरोसा देते हुए कहा कि पीएसी हो या पुलिस का कोई भी विभाग हो, हमारा उद्देश्य यही रहता है कि आयोजन शांतिपूर्ण व भव्यता से सम्पन्न हो। पुलिस का पूरा सहयोग व्यापारियों का मिलेगा। व्यापारी व आम जनमानस भी मेला सफल करने मे हमारा साथ दे। कुम्भ जैसा आयोजन कोई एक अकेला सफल नही कर सकता है। हम सब मिलकर चाहे व्यापारी हो,चाहे आम जनमानस हो,चाहे पत्रकार हो या पुलिस, सब मिलकर महाकुम्भ को सफल बनाएगे ।

Related posts