श्री गुरु चरणानुरागी समिति हरिद्वार के चुनाव सद्भावपूर्ण संपन्न

हरिद्वार। श्री गुरु चरणानुरागी समिति टाटवाले बाबा, बिरला घाट हरिद्वार के चुनाव सद्भाव पूर्ण माहौल में संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर रचना मिश्रा, उपाध्यक्ष पद पर मधु गौड़, सचिव विजय कुमार शर्मा, उप सचिव कौशल्या सुनेजा, कोषाध्यक्ष एस के बोहरा तथा सदस्य के रूप में शारदा खिल्लन और दीपक भारती को चुना गया।

सभी पदाधिकारियों ने समिति की गतिविधियों को बढ़ाने और टाटवाले बाबा के उपदेशों के अनुरूप धर्म-कर्म के कार्यों को गतिमान करने का निर्णय लिया। समिति के अन्य सदस्यों ने निर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई दी तथा आपसी प्रेम प्यार से सभी गतिविधियां बढ़ाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर डॉ सुनील कुमार बत्रा ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि समिति टाट वाले बाबा जी के सन्देश को आगे बढ़ाने में कार्यरत रहेगी।

Related posts