शांतिकुंज की योजना ‘आपके द्वार-पहुंचा हरिद्वार’ को मिली सराहना

मप्र के मुख्यमंत्री व केन्द्रीय कानून मंत्री ने शांतिकुंज का आमंत्रण स्वीकारा
तीन दिवसीय प्रवास से लौटे युवा प्रतिनिधि डॉ. चिन्मय जी

हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज का सन् 2021 स्वर्ण जयंती वर्ष है और इन दिनों हरिद्वार में महाकुंभ भी चल रहा है। कोरोना काल में प्रशासन के नियमों के कारण अनेक श्रद्धालु हरिद्वार एवं गायत्री परिजन अपने गुरुधाम पहुँच पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में शांतिकुंज ने एक महत्त्वाकांक्षी योजना ‘आपके द्वार-पहुंचा हरिद्वार’ चला रहा है। इसके तहत शांतिकुंज परिवार श्रद्धालुओं तथा गायत्री परिजनों तक गंगाजली, वेदमाता गायत्री एवं युगसाहित्य लेकर देशभर में जा रहे हैं। यह क्रम मकर संक्रांति से प्रारंभ हो चुका है, जो अगले तीन माह तक चलेगा।


इस योजना को गति देने के उद्देश्य से शांतिकुंज के युवा प्रतिनिधि डॉ. चिन्मय पण्ड्या भी दौरा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश व दिल्ली के अपने तीन दिवसीय प्रवास के बाद वे कल देर सायं शांतिकुंज लौट आये। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान ने शांतिकुंज द्वारा संचालित इस अभियान को काफी सराहा है। मुख्यमंत्री ने इसे व्यसन मुक्त समाज व इसके कल्याण के लिए महत्त्वपूर्ण बताते हुए राज्य की जनता से भी अपील की कि वे इस योजना को आगे बढ़ाने में हरसंभव मदद करें। तो वहीं केन्द्रीय कानून मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद को “आपके द्वार-पहुंचा हरिद्वार” एवं शांतिकुंज का “स्वर्ण जयंती वर्ष” के तहत चलाये जा रहे विभिन्न गतिविधियों को अवगत कराया और उन्हें गायत्री तीर्थ आने का न्यौता भी दिया, जिसे उन्हें स्वीकारते हुए शांतिकुंज आकर यहाँ के जनसरोकारों से संबंधित चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को और अधिक जानने की बात कही। केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर ने कहा कि शांतिकुंज के युवा चेतना विस्तार, जन-जन के नैतिक उत्थान जैसे उद्देश्यों के साथ जो कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, सराहनीय है।

Related posts