राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रन फाॅर वोट का आयोजन किया गया

हरिद्वार। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय हरिद्वार द्वारा ओपन महिला एवं पुरूष वर्ग की रन फाॅर वोट का आयोजन किया गया। उक्त रन फाॅर वोट दौड़ भगत सिंह चौक से प्रारम्भ होकर केन्द्रीय विद्यालय, बी.एच.ई.एल. में सम्पन्न हुयी। उक्त दौड़ का शुभारम्भ श्री जगदीश लाल सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया गया। दौड़ के पुरूष वर्ग में 96 खिलाड़ियों ने एवं महिला वर्ग में 26 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उक्त दौड़ के परिणाम निम्न प्रकार हैं-
ओपन पुरूष वर्ग-
प्रथम- राहुल कुमार, द्वितीय- शेखर, तृतीय- मनीष, चतुर्थ-  गोविन्दा, पंचम- मिथुन कुमार
ओपन महिला वर्ग-
प्रथम- चाॅदनी कटारिया, द्वितीय- आशु, तृतीय- प्राची कटारिया, चतुर्थ- स्वाती कटारिया, पंचम – मुक्ता

उक्त दौड़ के विजेता खिलाड़ियों को श्री सुनील कुमार डोभाल जिला क्रीड़ा अधिकारी हरिद्वार एवं श्री भारत भूषण सचिव जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा संयुक्त रूप से पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम का संचालन श्री वरूण बेलवाल उपक्रीड़ा अधिकारी हरिद्वार द्वारा किया गया। इस दौड़ के निर्णायक श्री अनुराग धमान्दा एथलेटिक्स प्रशिक्षक, श्री अशोक वर्मा, श्री संजय अरोड़ा, श्री गौरव रस्तौगी, श्री विरेन्द्र, श्रीमती कविता देवी थे। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार चौधरी, चौधरी बालेश सिंह जिला खेल समन्वयक, श्री सनउवर सिंह मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, श्रीमती शिखा बिष्ट सहा0 प्रशिक्षिका हाॅकी, श्री विक्रम सिंह आदि उपस्थित थे। दौड़ के सफल आयोजन में पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सहयोग दिया गया।

Related posts