प्रसिद्ध गणितज्ञ रामानुजन ने गणितीय विश्लेषण हेतु दिया अमूल्य योगदान: डाॅ. बत्रा

हरिद्वार। राष्ट्रीय गणित दिवस पर महाविद्यालय आज गणित शिक्षिका डाॅ. पदमावती तनेजा के संचालन में छात्र-छात्राओं हेतु क्वीज कम्पीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें बी.एससी. प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर के वैष्णवी, शिवि ग्रेवाल, आकृति ध्यानी, नैंसी उप्रेती, खुशबू खत्री, धीरज चौहान, चित्रा भारती, निशा शर्मा, ईशिका त्यागी, रीतू बहुखण्डी, प्रशान्त गुप्ता, दिव्यांशी गिरि, रीतू कश्यप, निखिल धीमान, शैलजा लोहानी आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। क्वीज कम्पीटिशन में बी.एससी पंचम सेमेस्टर के धीरज सिंह ने प्रथम, पंचम सेमेस्टर की कु. दीक्षा शर्मा ने द्वितीय व बी.एससी प्रथम सेमेस्टर की गुनिका शर्मा व बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर की भावना ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष में पूरे देश में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। उन्होंने गणित को अचेतन तरीके से पढ़ा और प्रारम्भ में ही अपना शोध विकसित करना प्रारम्भ कर दिया। डाॅ. बत्रा ने बताया कि रामानुजन ने गणितीय विश्लेषण, संख्या सिद्धान्त, अनंत सीरीज और निरन्तर भिन्न अंशों के लिए बहुत योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन की जयन्ती पर राष्ट्रीय गणित दिवस की खुशी मनाने में हम इस महान विद्वान को सदैव याद रखेंगे और भारत की गणितीय संस्कृति को बनाये रखने में भी सक्षम होंगे। मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने राष्ट्रीय गणित दिवस की बधाई देते हुए हुए कहा कि भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न विद्वानों को जन्म दिया, ऐसे महान विद्वानों में से एक श्रीनिवास रामानुजन हैं, जिन्होंने गणितीय विश्लेषण के लिए अपना आश्चर्यजनक योगदान दिया। इस अवसर पर डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, मोहन चन्द्र पाण्डेय, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनीत सक्सेना, नेहा गुप्ता, वैभव बत्रा, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, श्रीमती स्वाति चोपड़ा, नेहा सिद्दकी आदि उपस्थित शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों उपस्थित थे।

Related posts