रमोला उक्रांद के महानगर अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ मनोनीत

देहरादून:  उत्तराखंड क्रान्ति दल के महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी ने श्याम सिंह रमोला’ (पूर्व सैनिक) को महानगर अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ मनोनीत किया है।

उन्हांेने कहा कि रमोला का कर्मठ व्यक्ति उनके दल में नई जान फूंकने में सझम है। उन्हे पूरा विश्वास है कि वे दून में उक्रांद को मजबूती प्रदान करने में अपना भरपूर सहयोग देंगे।

इस अवसर पर महानगर के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये सुनील ध्यानी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर संगठन से प्रत्येक वर्ग समाज को जोड़ना होगा। विधानसभा क्षेत्रवार संगठन को बूथ लेवल तक मजबूती करनी होगी।

जिसके लिये सभी पदाधिकारीगण कार्य कर रहे है, लेकिन दल की रीति नीतियों को जनता के बीच सवांद के माध्यम से पहुचाना होगा।

इस मौके पर लताफत हुसैन, जयप्रकाश उपाध्याय, प्रताप कुँवर,अशोक नेगी, ब्रजमोहन सजवाण,नवीन भदूला, राकेश बिष्ट,एस० बिष्ट, अंकेश भंडारी,किरन रावत कश्यप, मीनाक्षी सिंह, राजेन्द्र प्रधान,मनोज कुमार आदि पार्टी के नेता मौजूद थे।

Related posts