राजकुमार ठुकराल भी बने भाजपा से बागी,निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कर सकते है नामांकन

देहरादून : उतराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्यासियों की सूची जारी होने के बाद दोनों ही राजनैतिक दलों भाजपा और कांग्रेस में दावेदारों कि भगदड़ जारी है I टिकट न मिलने से असंतुष्ट एक दल से दुसरे दल में शामिल होते जा रहे है I इसी क्रम में भाजपा के रुद्रपुर से बड़े नेता राजकुमार ठुकराल ने टिकट न मिलने पर पार्टी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दे दिया है I अब देखने वाली बात यह होगी कि ठुकराल किसी अन्य दल में शामिल होंगे या निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगे I

ठुकराल ने अपने समर्थको के साथ बैठक कर निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिए है I उन्होंने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ठुकराल हिंदू एजेंडे पर चुनाव लड़ेंगे और उनकी पहचान भगवा झंडा होगा। वह कल अपना नामांकन पत्र दाख‍िल सकते है।

Related posts