राही परिवार ने गायिका शांति वर्मा को किया सम्मानित

साहिया:  जौनसार जनजाति की प्रथम महिला गायिका शांति वर्मा को उत्तराखंड प्रदेश के प्रथम लोक गायक एवं गीतकार, स्व. चंद्र सिंह राही परिवार ने राही सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया।

शांति वर्मा ने राही परिवार और पहाड़ी सोल आर्गेनाइजेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि राही जैसे महान व्यक्तित्व के धनी, तथा उत्तराखंडी लोक संस्कृति के ध्वजवाहक जैसे युगपुरुष के सम्मान से सम्मानित किया गया।

कहा मुझे आरंभिक गायन क्षेत्रा में स्व. चंद्र सिंह राही का सदैव आशीर्वाद स्वरूप मार्गदर्शन समय-समय पर मिलता रहा। जिसे मैं अपने जीवन में सदैव प्रेरणा मानती रही हूं।

Related posts