गाड़ी के प्लेट पर पापा लिखना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाली एक गाड़ी का चालान काट इसकी फोटो ट्विटर पर शेयर की है। कार पर फैंसी तरीके से नंबर की जगह पापा लिखा हुआ था। पुलिस ने इसे लेकर शख्स को फटकार लगाई है। 

पुलिस को शिकाय मिली थी कि एक शख्स लोगों पर रौब झाड़ने के लिए अपनी कार की नंबर प्लेट का गलत इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस ने जब इसकी जांच की तो पता चला की शख्स की गाड़ी का नंबर 4141 है। जिसे उसने पापा लिखा हुआ था। पुलिस ने तुरंत शख्स से संपर्क कर उसे थाने बुलाया और उससे ना केवल चालान वसूला किया बल्कि नंबर प्लेट भी बदलवा दी।

पुलिस विभाग ने ट्विटर पर नंबर प्लेट की पहले और बाद की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, गाड़ी के प्लेट पर पापा लिखेगा, मगर ये तो कोई न जाने, कि ऐसी प्लेट पर होता है चालान..’

वाहन मालिक पर कार्रवाई करने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस विभाग की तारीफ की है।

एक यूजर ने लिखा, ‘क्या बात है शायराना अंदाज में उत्तराखंड पुलिस।’ दूसरे ने लिखा, ‘पापा ने बोला बेटा हमारा नाम करेगा और बड़े हो होकर ऐसा काम करेगा।’

तीसरे ने लिखा, ‘यह सज्जन शहर में इस नंबर प्लेट के साथ कैसे घूम रहे थे। भविष्य में इन चीजों को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाए जाने चाहिए।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘कितना नाम करेंगे… पुलिस द्वारा की गई अच्छी कार्रवाई।’

Related posts