कुम्भ मेला में फ्रंट लाइन वर्कर का वैक्सीनेशन युद्ध स्तर पर किये जाने की तैयारी

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने जनपद में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि कोविड संक्रमण जिले में नियंत्रण की स्थिति में है। टेस्टिंग संतोषजनक ढंग से की जा रही है। पाॅजिटिव लोगों की संख्या नियंत्रित हैं। हेल्थ केयर वर्कर का वैक्सीनेशन बड़ी संख्या में चल रहा है। सेशन साइट बढ़ायी जा रही है जिससे अधिक संख्या में टीकाकरण सम्पन्न कराया जा सके।
कुम्भ मेला में फ्रंट लाइन वर्कर का वैक्सीनेशन युद्ध स्तर पर किये जाने की तैयारी की जा रही है। मेले के समय पर कोविड कंट्रोल के लिए टीमें बनानी हैं। टेस्टिंग बढ़ाने के लिए प्राइवेट लैब व अन्य कार्यो के लिए वाॅलेंटियर को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिले स्तर की कार्ययोजना विचार विमर्श चल रहा है। सभी तैयारियां पूर्ण होने पर पुनः सूचित किया जायेगा।

Related posts