हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने अवगत कराया कि शासनादेश संख्या 41 दिनांक 20 जनवरी 2021 के द्वारा जनपद हरिद्वार की क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण/परिसीमन हेतु निर्धारित की गई समय-सारणी में शासनादेश संख्या 114 दिनांक 09 फरवरी 2021 द्वारा आंशिक संशोधन करते हुए पुनर्गठन एवं परिसीमन की अवशेष कार्यवाही की जाएगी।
संशोधन अनुसार आपत्तियों का निस्तारण 17 फरवरी से 23 फरवरी 2021 तक, अन्तिम प्रकाशन 26 फरवरी 2021 को तथा 27 फरवरी 2021 को क्षेत्र पंचायतों/जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचियाँ निदेशालय में उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस संबंध में शासनादेश संख्या 894 दिनांक 31 जुलाई 2020 के अन्य दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे।
जनपद हरिद्वार की क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण/परिसीमन हेतु आंशिक संशोधन
