नहीं रहे बॉलीवुड के शुप्रसिद्ध कॉमेडियन मिथिलेश चतुर्वेदी, लखनऊ में ली अंतिम सांस

देहरादून: बॉलीवुड व टेलीविजन इंडस्ट्री के माने-जाने दिग्गज अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। अभिनेता ने 3 अगस्त की शाम को अपनी अंतिम सांस ली। उनके निधन की पुष्टि उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया के जरिए की है।

आशीष चुतर्वेदी ने फेसबुक पर मिथिलेश की तस्वीरें साजा करते हुए लिखा कि आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे, आपने मुझे दामाद नहीं बल्कि एक बेटे के तरह अपना प्रेम दिया, भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

बता दें, तबीयत खराब होने की वजह से उनका लखनऊ में इलाज करवाया जा रहा था। दरअसल, कुछ दिन पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद देखभाल के लिए वह होमटाउन शिफ्ट हो गए थे। 

Related posts