राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय-अध्यक्ष ने दिया कांग्रेस को समर्थन

-पूरे प्रदेश में निकालेंगे ‘परशुराम रथ-यात्रा, भाजपा की खोलेंगे पोल

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मंगलवार को हरीश रावत की मौजूदगी में राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय-अध्यक्ष भृगुवंशी पण्डित आशुतोष पाण्डेय ने प्रेस वार्ता कीI इस दौरान उन्आहोंने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की। ब्राह्मण समाज के संगठन ने भाजपा के मुख्यमंत्रियों पर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के प्रपौत्र को अपमानित करने का आरोप लगाया।

भाजपा से नाराज प्रदेश के ब्राह्मणों को कांग्रेस मनाने में सफल रही। ब्राह्मणों के सर्वाधिक प्रभावशाली, लोकप्रिय एवम् संख्या वाले संगठन राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय-अध्यक्ष भृगुवंशी पण्डित आशुतोष पाण्डेय ने कांग्रेस मुख्यालय में आज कांग्रेस के समर्थन की घोषणा की, हरीश रावत की मौजूदगी में माँ शाकुम्भरी देवी के पीठाधीशवर भृगुवंशी पण्डित आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि पूरे प्रदेश में ‘परशुराम रथ-यात्रा ‘ निकालकर भाजपा की पोल खोलेंगेI

पाण्डेय ने इस मौके पर भाजपा को धोखेबाज व अपमानित करने वाली पार्टी बताया, उन्होंने कहा कि भाजपा के संस्थापकों में प्रमुख पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के प्रपौत्र न्यायविद चन्द्रशेखर पण्डित भुवनेश्वर दयाल उपाध्याय के ‘हिन्दी से न्याय ‘ इस देशव्यापी अभियान को समाप्त करने के लिए भाजपा के मुख्यमंत्रियों ने षड्यंत्र रचेI वहीं श्री हरीश रावत ने वैचारिक प्रतिबद्धताओं ,मान्यताओं एवम् विचारधाराओं के अनावश्यक दुराग्रहों व दबावों को अस्वीकार करते हुए छोटे-कुंवर जी को अपना मुख्य प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया ।

पाण्डेय की मांग पर प्रदेश में ‘ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन, पुरोहित-पेंशन लागू करने, हरिद्वार में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने एवम् भगवान परशुराम की जयन्ती पर राजकीय-अवकाश घोषित करने का समर्थन करते हुए हरीश रावत ने आश्वासन दिया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन सभी को लागू किया जायगाI

इस मौके पर कांग्रेस झण्डा-अभियान समिति के प्रदेश संयोजक राजकुमार जायसवाल एवम् राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के उत्तराखण्ड प्रान्त-प्रमुख गौरव कौशिक भी उपस्थित थे।

Related posts