मेलाधिकारी ने बैठक में मेला से सम्बंधित कार्यो को पूर्ण करने के दिए निर्देश

हरिद्वार। आज मेला भवन में मेलाधिकारी दीपक रावत ने बैठक में मेला से सम्बंधित कार्यो को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए है। मेलाधिकारी ने पानी, बिजली, सड़क, पुल से सम्बंधित अस्थाई कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि टेंडर आदि के कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने सभी कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। बैठक में उपमेलाधिकारी किशन सिंह नेगी, नगर आयुक्त जयभारत सिंह, वित्त नियंत्रक वीरेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती, सहायक अभियंता अनन्त सैनी इत्यादि मौजूद थे।

Related posts