कोरोना को देखते हुए कार्तिक पूर्णिमा स्नान हरिद्वार प्रशासन ने किया स्थगित

हरिद्वार:   30 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व है। इस स्नान पर्व के दौरान पूर्व वर्षो में देश के विभिन्न भागों यथा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों से लाखों की सख्ंया में श्रद्धालुगणों ंका हरिद्धार के विभिन्न गंगा घाटों में गंगा स्नान हेतु आवागमन होता हैं। वर्तमान में विभिन्न राज्यों में कोविड-19 के संक्रमण में काफी वृद्धि होे रही है। जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की वृद्धि को रोकने तथा जन सुरक्षा एंव स्वास्थ्य के दृष्टि से भारी जन समुदाय को एक स्थान पर एकत्रित होने से रोका जाना आवश्यक प्रतीत हो रहा है।

उक्त को दृष्टिगत रखते हुये कोविड-19 एंव भारत सरकार द्धारा जारी गाइडलाईन्स, दिशा निर्देशांे के अनुरूप हरिद्धार में 30.11.2020 को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व स्थगित किया जाता है। यदि कोई व्यक्ति उक्त आदेश का उल्लंघन करते हुये पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध महामारी अधिनियम 1897 व आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जायगी। यह जानकारी  सी0 रविशंकर, जिलाधिकारी हरिद्धार ने दी है।

Related posts