जुनून को पूराकरने में प्रेरणादायक हैं अमरजीत सिंह चावला: राज्यपाल

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से बुधवार को राजभवन में टर्बन ट्रैवलर के नाम से लोकप्रिय अमरजीत सिंह चावला ने मुलाकात कीI अमरजीत सिंह चावला वो सख्श हैं जिन्होंने नई दिल्ली से लंदन की 33000 किलोमीटर यात्रा वाहन द्वारा सड़क मार्ग से पूरी कीI उन्होंने 150 दिनों की इस यात्रा के दौरान 33 देशों का भ्रमण किया |

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि टर्बन ट्रैवलर अमरजीत सिंह चावला जिस प्रकार वरिष्ठ नागरिक होते हुए भी अपनी यात्राओं के जुनून को पूरा कर रहे हैं, वह प्रेरणादायक हैI उनका जिंदगी के प्रति यह जज्बा, जोश और उत्साह सराहनीय हैI युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए |

इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने अमरजीत सिंह चावला को उनकी भविष्य की यात्रा हेतु शुभकामनाएं दी |

Related posts