मुख्य विकास अधिकारी द्धारा किया गया प्रेरणा निशुल्क कोचिंग सेंटर की कक्षाओं का शुभारम्भ

हरिद्वार। प्रेरणा निशुल्क कोचिंग सेंटर के 5 वे बैच की कक्षाओं का शुभारम्भ श्री विनीत तोमर मुख्य विकास अधिकारी द्धारा आज किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने अभ्यर्थी को सम्बोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता मिलती है। जीवन में सफल होने के लिए परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि आप बड़ी परीक्षा या बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने की तैयारी करते हैं तो अवश्य ही एक जिम्मेदार समाज का निर्माण करने में योगदान देंगे।

मुख्य विकास अधिकारी ने छात्रो की परीक्षाओ से संबंधित doubts का भी समाधान किया। इस अवसर पर ज़िला अर्थ एवं संख्याधिकारी हरिद्वार पी एस तोमर, प्राचार्य ओ. पी. गौनियाल प्राचार्य, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुभाष सिंह शाक्य, ज़िला समन्वयक डा. चमोला आदि मौजूद रहे। प्रेरणा निशुल्क कोचिंग सेंटर की गतिविधियों का संचालन ONGC की CSR फंड से की जा रही हैं। वित्त वर्ष 2019-20 में ONGC द्वारा रु 8.00 लाख की धनराशि उपलब्ध कराई गई। ONGC के CSR Head श्री रामराज द्विवेदी द्धारा ONGC की टीम के साथ प्रेरणा कोचिंग सेंटर का भ्रमण किया गया।।

Related posts