नोएडा में निर्माणाधीन दीवार गिरने से चार मजदूरों की हुई मौत

देहरादून: नोएडा के सेक्टर 21 में निर्माणाधीन दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। नोएडा के डीएम सुहास एल. वाई. ने पूरी घटना के जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, जलवायु विहार में बाउंड्री वॉल की नाली की मरम्मत के दौरान लगभग 200 मीटर दीवार गिर गयी। इस दौरान कुल 12 मजदूर वहां काम कर रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा है और बचाव अभियान शुरु किया।  

Related posts