पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ईडी ऑफिस को कहा भाजपा का ऑफिस,अग्निपथ योजना को बताया नौजवानों के साथ धोखा

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने ईडी पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए ईडी ऑफिस को भाजपा का ऑफिस बताया है। हरीश रावत ने एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान मीडिया से बात करते हुए यह बात कही। वहीं रावत ने अग्निपथ स्कीम को नौजवानों के साथ धोखा बताते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है।

शनिवार की रात संभल के चौधरी सराय और दीपा सराय में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान हरीश रावत ने पत्सेरकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस महंगाई की मार की आवाज उठाती है, इसलिए ईडी के माध्यम से राहुल गांधी का मनोबल तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, रावत ने ईडी की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ईडी का ऑफिस भाजपा का ऑफिस है। क्योंकि ईडी उसी पर कार्रवाई करता है जो सरकार से सवाल करता है। उन्होंने भाजपा सरकार पर अन्य संस्थानों का भी गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

वहीं हरीश रावत ने अग्निपथ स्कीम को नौजवनों के साथ धोखा बताते हुए कहा कि सरकार ने सेना की तैयारी कर रहे युवाओं के सपने तोड़ने का काम किया है।

Related posts