फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ देहरादून सोसाइटी ने डिस्ट्रिक्ट लीग को बताया खिलाडियों के साथ धोखा

देहरादून: फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ देहरादून सोसाइटी ने पवेलियन मैदान में चल रही लाला नेमी दास मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट लीग पर निशाना साधा I एसोसिएशन ने इस लीग को फुटबॉल खिलाड़ियों प्रशंसकों एवं खेल विभाग के साथ धोखा बताया है।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में गुरुवार को प्रेस वार्ता में सचिव राजेंद्र रावत और कोषाध्यक्ष राहुल रावत ने बताया कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की गई है। लिहाजा फुटबॉल का मैदान हासिल करने की स्वीकृति तत्काल निरस्त की जानी चाहिए।

फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ देहरादून फर्स्ट फुटसाल देहरादून लीग का आयोजन 14 अगस्त से प्रेरणा फुटबॉल टर्फ ग्राउंड गुजराड़ा करने जा रही है, जिसमें 25 क्लब हिस्सा लेंगे।

Related posts