संजय राउत की गिरफ्तारी पर एकनाथ शिंदे का बड़ा तंज

देहरादून: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने संजय राउत की गिरफ्तारी पर बड़ा तंज कसा है। सोमवार सुबह को संजय को भोंपू कहते हुए सीएम ने कहा कि रोज सुबह 8 बजे बजने वाला भोंपू बंद हो गया।

इससे पहले रविवार को भी एकनाथ शिंदे ने संजय राउत को लेकर कहा था कि यदि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो फिर डरना नहीं चाहिए। यही नहीं उनका कहना था कि जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा।

इस बीच गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का कहना है कि संजय राउत के खिलाफ लंबे समय से जांच चल रही थी और अब कुछ सबूत मिलने पर ही ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया होगा। उनसे पहले भी कई बार पूछताछ हो चुकी है।

अजय मिश्रा ने कहा कि संजय राउत से कई बार पूछताछ की गई थी। यह मामला आज का नहीं है, लंबे समय से चल रहा था और कुछ सबूत मिलने के बाद ही ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया होगा। एजेंसियां बिना सबूत के इस तरह की कार्रवाई नहीं करती हैं।

Related posts