नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी फरार

 रुड़की :  युवती को कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने युवती की माँ की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू दी है| फिलहाल आरोपी युवक फरार है| पुलिस उसकी तलाश कर रही है|

जानकारी के मुताबिक युवती हरियाणा के फरीदाबाद से बहादराबाद के एक गांव में अपनी रिश्तेदारी में आई हुई थी। इस दौरान रहीम पुर गांव निवासी वसीम से उसकी जन पहचान हुयी। जिसके चलते वसीम ने उसको बहला-फुसलाकर कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिला दिया। आरोप है कि युवक ने होटल में ले जाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया| इसके बाद उसने पीडिता को उसके घर छोड़ दिया था| युवती को बदहवास देकर स्वजन ने जब पूछताछ की तो पीडि़ता ने पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद युवती की मां ने पूरे मामले की पुलिस से शिकायत की |

थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपित युवक वसीम निवासी रहीमपुर के खिलाफ पोक्सो और दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Related posts