दून खुखरायण बिरादरी समिति. के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न, चन्द्र मोहन आनन्द प्रधान तो अनिल भसीन चुने गए सचिव

देहरादून: दून खुखरायण बिरादरी समिति के द्विवार्षिक चुनाव कोलेकर पूर्वी पटेल नगर स्थित श्याम भवन में आयोजित आमसभा के चलते समिति के पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। समिति के संरक्षक समाजसेवी. गगन सेठी,पूर्व प्रधान रमेश साहनी एवम महेंद्र भसीन की देखरेख में यह चुनाव कराए गएI इस दौरान महिला विंग एवम युवा विंग का गठन करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए चन्द्र मोहन आनंद ने वार्षिक रिपोर्ट एवं लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कोरोना काल में दिवंगत हुए सदस्यों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

समिति के सदस्यों द्वारा चुने गए पदाधिकारियों में चन्द्र मोहन आनन्द प्रधान व अनिल भसीन सचिव बने, इसके अलावा नयी कार्यकारिणी में भूपेन्द्र चड्ढा प्रचार मंत्री,मनोज सूरी कोषाध्यक्ष,विजय सेठी व ओम प्रकाश सूरी उप प्रधान, योगेन्द्र सूरी व वीरेन्द्र सभरवाल उप मंत्री,हरिओम साहनी स्टोर इंचार्ज,राजेश साहनी संप्रेक्षक सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए।

इस मौके पर समिति के प्रचार मंत्री भूपेन्द्र चड्ढा ने अपने संबोधन में अपने पूर्वजों की भेंट धरोहर पंजाबी संस्कृति को बचाने का आह्वान किया, वहीं समिति के सक्रिय सदस्य एव वरिष्ठ पत्रकार नीरज कोहली ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में प्रवीण आनन्द, कर्नल मंजीत सिंह साहनी, कर्नल अमरीश आनन्द, सुरेन्द्र चड्ढा,अनिल आनन्द,कंवलजीत चड्ढा,गौरव कोहली,महेन्द्र चड्ढा, मुकेश साहनी,मयंक साहनी,वेद प्रकाश सूरी, सुरेश आनन्द, दिनेश आनन्द, हरीश आनन्द,इंदर पाल आनन्द, दीपक साहनी,बंसी लाल आनन्द, रूपेश सूरी, योगेश आनन्द,दर्शन चड्ढा, पुष्प राज भसीन, जोगेंद्र पाल चड्ढा, कुलभूषण चड्ढा, राजीव आनन्द, खेम राज सेठी सहित अनेक सदस्यों ने शिरकत की।

Related posts