कांग्रेस के चुनाव अभियान थीम सांग पर जमके थिरके हरदा और हरक सिंह

देहरादून : पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद पहली बार पार्टी के कार्यक्रम में भाग लिया। जिस दौरान उन्होंने पार्टी के थीम सांग पर पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ जमकर ठुमके लगाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे, लेकिन चर्चा का विषय हरक सिंह रावत बने रहे। 

सोमवार को कांग्रेस पार्टी के चुनाव अभियान का थीम सांग, जिंगल और वीडियो एक होटल में लांच किया गया। जहां लोक कलाकारों ने थीम सांग पर प्रस्तुति दी, वहीं पार्टी नेताओं ने भी उनके साथ जाकर ठुमके लगाए। हरीश रावत और हरक सिंह रावत दोनों का एक साथ ठुमके लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है।

Related posts