हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के लिए हरिद्वार में कांग्रेसी, जनता से चंदा मांग कर धन इकट्ठा करेंगे इस धन से वह नगर मंत्री को जनता की सेवा के लिए जागृत करने का कार्य करेंगे। इसके साथ ही नगर विकास मंत्री से बालिका हत्याकांड के विरोध में धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों को खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग करेंगे। गौरतलब है कि तीर्थ नगरी में घटित चर्चित हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। इसको लेकर कांग्रेसियों में खासा आक्रोश है। कांग्रेसियों ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से 2 दिन के भीतर सभी मुकदमें वापस कराने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर 28 दिसंबर से चंदा एकत्रित कर मदन कौशिक को देकर जनता के लिए कार्य करने की मांग करने का निर्णय लिया है। प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सदस्य अनिल भास्कर चौधरी ने नगर विकास मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि मंत्री के इशारे पर घटना के मुख्य आरोपी को फरार कराया गया है। मंत्री के धन की लालसा इतनी बढ़ गई है कि वह हर गैर कानूनी काम कराने के लिए तत्पर रहते हैं। मंत्री के इशारे पर ही हरिद्वार में मासूम बालिका हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने वाले करीब 300 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि फरार आरोपी राजीव यादव को मंत्री के साथ करीबी संबंध थे। इसके चलते मंत्री ने उन्हें भागने में मदद कराई थी। अनिल चौधरी ने कहा था कि राजीव यादव जिस मकान में रहता था उस पर उसका अवैध कब्जा था। बैंक की सील भी लगी हुई थी। इसके बावजूद अनावश्यक तत्वों का आना-जाना लगा रहता था। इससे साफ जाहिर होता है कि मंत्री जी के सर पर ही आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस के आला अधिकारियों के मौजूदगी के बीच राजीव यादव का फरार होना कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व पार्षद संजय शर्मा, अरविंद कुमार शर्मा, विभास मिश्रा, हिमांशु बहुगुणा, इंजीनियर रवि बहादुर, विशाल राठौड़, सुनील कुमार सिंह, वसीम सलमानी, नीतू बिष्ट, आकाश भाटी सहित अन्य मौजूद रहे।
Related posts
-
समाज में गुलदस्ते की तरह मिलजुल कर रहना चाहिएः रावत
समाज में गुलदस्ते की तरह मिलजुल कर रहना चाहिएः रावत देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने... -
कांग्रेस ने की श्रद्धालुओं का जल्द रेस्क्यू करने की मांग
कांग्रेस ने की श्रद्धालुओं का जल्द रेस्क्यू करने की मांग देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष... -
कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा स्थगित
कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा स्थगित देहरादून। कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा आपदा के...