भारत जोड़ो यात्रा के लिए 2000 रुपये न देने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाई दादागिरी

देहरादून: केरल में कांग्रेस की  ‘भारत जोड़ो यात्रा ‘ के लिए फंड न देने पर दुकानदार के साथ कथित तौर पर धमकी देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा हैं कि कोंग्रेस की इस यात्रा के लिए 2000 रुपये न देने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सब्जी विक्रेता के साथ बदसलूकी की। मिडिया को सब्जी की दुकान चलाने वाले एस फवाज ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दल उनकी दुकान पर पहुंचा था। उनसे यात्रा’ के लिए चंदा मांगा। उसने उन्हें 500 रुपये दिए लेकिन उन्होंने 2000 रुपये की मांग की। जिसके बाद तराजू को नुकसान पहुंचाया और सब्जियां फेंक दीं। कार्यकर्ताओं ने दुकान को भी नुकसान पहुंचाया है।

Related posts