कांग्रेस हमारे लिए प्रतिद्वंदी के रूप में चुनौती नहीं: अरविंद केजरीवाल

देहरादून: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आप पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। वहीं मंगलवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस खत्म हो गई है। कांग्रेस नेता अजय कुमार द्वारा लगाए गए आरोपों के सवाल पर केजरीवाल ने हंसते हुए कहा कि कांग्रेस खत्म हो गई है। उनके प्रश्नों को लेना बंद कर दीजिए अब आप। उनके प्रश्नों के बारे में मत चिंता कीजिए। केजरीवाल ने आगे कहा कि जनता हमारे साथ है। जनता के मन में कोई प्रश्न नहीं है, जनता खुश है। बता दें, कांग्रेस नेता अजय कुमार ने आरोप लगाया है कि पंजाब में ‘आप’ सरकार के पास सैलरी देने के पैसे नहीं हैं लेकिन विज्ञापन पर पंजाब सरकार ने गुजरात में करोड़ों खर्च कर दिए।

Related posts